सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

GOODS AND SERVICES TAX RULES

GOODS AND SERVICES TAX RULES
GST returns
 GSTR_1, GSTR 1A, GSTR 2, GSTR2A, GSTR 3
Form GSTR 1
 Details of outward supplies of taxable goods and/or services effected.
Form GSTR-1A
 The details of inward supplies added, corrected or deleted by the recipient in his
Form GSTR 2 
 shall be made available to the supplier electronically in FORM GSTR-1A.
Form GSTR 2
.Details of inward supplies of taxable goods and/or services claiming input tax credit
Form GSTR 2A 
 Details of inward supplies made available to the recipient on the basis of FORM GSTR-1 furnished  by the supplier
Process:
1) Every Seller shall furnish details of outwards supplies of goods or services or both effected during a tax period on or before the 10day of the month succeeding the said tax period in  GSTR 1
2) The Details of the goods sold furnished by Supplier shall be made available electronically to the recipients in Part A of form 2A through the common Portal after the due date of filing of Form GSTR 1A
3) Every Recipient shall verify, validate, modify or delete, if required, the details received under form 2A relating to the supplies and credit or debit notes communicated to prepare the details of his inward supplies and credit or debit notes.
4) Every Recipient shall furnish, electronically, the details of inward supplies of taxable goods or services or both on which tax is payable after the tenth day but on or before the fifteenth day of the month succeeding the tax period in GSTR – 2 using the details of modified form 2A
5) The Details of inward supplies added, corrected or deleted by the recipient in his form GSTR-2 shall be made available to the supplier electronically in form GSTR – 1A through the common Portal.
6) Supplier who has been communicated the details pertaining to supplies in form GSTR – 1A, shall either accept or reject the details so communicated on or before 17day of the month succeeding the said tax period.
6a) If form 1A accepted by Supplier, form GSTR1 furnished earlier by the supplier shall stand amended to the extent of modifications accepted by him.
6b) If form 1A rejected by Supplier, then recipient have to pay tax and interest arise due to such unacceptance.

7) Based on Amended GSTR 1 and GSTR 2, GSTR 3 will be furnished before end of 20th day of succeeding month by both seller and recipient and have to pay due tax also before end of 20th day of succeeding month.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खातों के प्रकार एवं लेखा के नियम

खातों के प्रकार प्रत्येक लेनदेन में दो पहलू या पक्ष होते हैं। खाता-बही (Ledger) में प्रत्येक पक्ष का एक खाता बनाया जाता है। खाता (Account) खाता बही (लेजर) का वह भाग है जिसमें व्यक्ति, वस्तुओं अथवा सेवाओं के सम्बन्ध में किए हुए लेनदेनों का सामूहिक विवरण लिखा जाता है। इस प्रकार प्रत्येक खाते की स्थिति का पता लग जाता है कि वह खाता लेनदार (Creditor) है तथा देनदार (Detor)। दोहरी प्रणाली के अनुसार स्रोतों में लेनदेनों को लिखने के लिए खातों के वर्गीकरण को जानना आवश्यक है। खातों के प्रकार व्यक्तिगत खाते (Personal accounts) 1. एक व्यक्ति का खाता, (जैसे राम का खाता, मोहन का खाता, पूंजी खाता) 2. फर्म का खाता (जैसे गुप्ता ब्रदर्स, मै. गणेश प्रसाद राजीव कुमार) अव्यक्तिगत खाते (Impersonal accounts) वास्तविक खाते (real accounts) माल खाता (Goods account), रोकड खाता (cash account) मशीन खाता भवन खाता आदि नाममात्र खाते (nominal accounts) आय के खाते प्राप्त ब्याज खाता कमीशन खाता, आदि व्यय के खाते वेतन खाता किराया खाता मजदूरी खाता ब्याज खाता आदि व्य

लाभ और हानि खाता क्या है?

लाभ-हानि खाता (Profit And Loss Accounts) इसे शुद्ध लाभ या हानि ज्ञात करने के लिये तैयार किया जाता है। इसमें व्यापार या संस्था के समस्त आगम (Revenue) (आयगत) एवं अप्रत्यक्ष खर्चो (Indirect Expenses) को डेबिट (Debit) पक्ष की ओर दर्शाया जाता है एवं आगम (Revenue) (आयगत) एवं अप्रत्यक्ष आय (Indirect Income) जैसे प्राप्त कमीशन, प्राप्त छूट, प्राप्त ब्याज आदि को क्रेडिट पक्ष की ओर दर्शाया जाता है। एवं व्यापार खाते से लाया गया सकल लाभ क्रेडिट(Credit) पक्ष की ओर और यदि सकल हानि हो तो डेबिट*(Debit) पक्ष की ओर दर्शायी जाती है। संक्षेप में हम कह सकते हैं कि अवास्तविक खातों (Nominal Account) से संबंधित समस्त खातों के शेष लाभ-हानि खाते में लिखा जाता है यदि क्रेडिट शेष हो तो उसे शुद्ध लाभ लिखकर डेविट पक्ष में दर्शाया जाता है। इसके विपरीत यदि डेबिट शेष हो तो शुद्ध हानि लिखकर क्रेडिट पक्ष में लिखा जाता है।

भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932

Pranaam साझेदारी का  सामान्य परिचय : दो या दो से अधिक लोग मिलकर कोई लाभपूर्ण व्यापार करते हैं तथा लाभ को आपस में बांटते है साझेदारी कहलाता है . साझेदारी का अर्थ : भारतीय साझेदारी अधिनियम एक अक्टूबर 1932 को जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पुर्ण भारत में लागू हुआ था .  इस अधिनियम से पुर्व साझेदारी से सम्बंधित प्रावधान भारतीय संविदा ( अनुबंध ) अधिनियम   1872 में दिए गए थे . साझेदारी से आशय व्यावसायिक संगठन के ऐसे स्वरुप से है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति स्वेच्छा से किसी वैधानिक व्यापार को चलने के लिए सहमत होते हैं . व्यवसाय में पूँजी लगाते हैं , प्रबंधकीय योग्यता का सामूहिक प्रयोग करते हैं तथा लाभ को आपस में बांटते हैं .  भारतीय अनुबंध अधिनियम की धारा 4 के अनुसार साझेदारी   का   जन्म   अनुबध से होता है किसी स्थिति के कारण नहीं साझेदारी की परिभाषा   ( भारतीय साझेदारी अधिनियम की धारा 4   के अनुसार “ साझेदारी उन व्यक्तियों के मध्य पारस्परिक सम्बन्ध ह